30 मार्च की महत्वपूर्ण खबरें
आईए जानते हैं 30 मार्च की महत्वपूर्ण खबरें :- क्या हो रहा है देश और विदेश में……..
[1] म्यांमार भूकंप में अब तक 1644 लोगों की मौत भूकंप प्रभावित इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी बैंकॉक में भूकंप से 2000 इमारत को नुकसान दूसरी बात नेपाल के पूर्व नरेश पर एक्शन की तैयारी हिंसा के बाद पूर्व नरेश ज्ञानेंद्र पर लगा जुर्माना पूर्व नरेश ज्ञानेंद्र पर करीब 8 लाख का जुर्माना राजशाही समर्थकों पर सरकारी संपत्ति तोड़ने का आरोप

[2] नागपुर पीएम मोदी ने स्मृति मंदिर में दर्शन किए पीएम ने आरएसएस संस्थापक डॉक्टर हेडगेवार को श्रद्धांजलि दी पीएम मोदी ने गोल वर्कर को श्रद्धांजलि दी आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पीएम मोदी के साथ मौजूद रहे

[3] ईद को लेकर आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर राजा का भड़काऊ बयान मौलाना तौकीर इस बार खुशी की नहीं गम की ईद होगी | मौलाना तौकीर:- संभल में हमारे बच्चे कत्ल किए गए हैं मौलाना तौकीर:- संभाल के परिवारों के बच्चे शहीद हुए हैं मौलाना तौकीर:- इस बार ईद बेहद सादगी से बनाई जाएगी मौलाना तौकीर मुसलमान नए कपड़े नहीं पहने.

[4] झारखंड इनामी बदमाश अनुज कनौजिया एनकाउंटर में मर गया जमशेदपुर में पुलिस और अनुज के बीच हुई मुठभेड़ मुख्तार गैंग का शूटर था बदमाश अनुज कनौजिया अनुज कनौजिया पर ढाई लाख का इनाम घोषित था यूपी एसटीएफ और झारखंड पुलिस ने की कार्रवाई

[5] यूपी संभल में आरएसएस ने पद संचलन निकाला भारी सुरक्षा के बीच संघ का संभल में पथ संचलन स्वयं सेवकों ने सुरक्षा के बीच पथ संचलन निकाला संभल जामा मस्जिद से 50 मीटर दूर से निकला पद संचलन विवादित स्थल के नजदीक से होकर निकल पत्र संचालन

Post Comment