32 ओवर के बाद भारत का स्कोर 213 रन पर 2 विकेट के नुकसान पर
शुभ्मन गिल ने लगाया अपना सातवां शतक 36वीं पारी में लगाया शतक
भारत का स्कोर अभी 213 रन 2 विकेट के नुकसान पर 32 ओवर की समाप्ति पर शुभ्मन गिल 104 रन 97 बॉल पर और श्रेयस अय्यर 48 रन 38 बॉल पर बनाकर क्रीज पर नाबाद हैं

शुभ्मन गिल ने एक बार फिर मचाया धमाल
शुभ्मन गिल ने एक बार फिर धमाल मचाते हुए 104 रन 97 बालों पर 107 की स्ट्राइक रेट से बनाएं उसमें 14 चौके और 2 छक्के शामिल हैं शुभ्मन गिल लगातार बहुत ही अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं जो कि पहले मैच में अर्ध शतक लगाया और दूसरे मैच में भी अर्धशतक लगाया और तीसरे मैच में उन्होंने शतक लगाया है, भारत का स्कोर अभी 213 रन 2 विकेट के नुकसान पर 32 ओवर की समाप्ति पर शुभ्मन गिल 104 रन 97 बॉल पर और श्रेयस अय्यर 48 रन 38 बॉल पर बनाकर क्रीज पर नाबाद हैं
इस मैच में भी इंग्लैंड का हाल काफी बुरा है जो अभी 32 औरों में सिर्फ दो ही विकेट चटका सकी है और 213 रन भारत ने बना लिए हैं इस प्रकार से इस मैच में भी स्कोर 350 से ऊपर बनने की संभावना है और इंग्लैंड का इस मैच में भी प्रदर्शन काफी फीका रहा है और इस मैच को जीतने के लिए इंग्लैंड के बल्लेबाजों को बहुत तेज गति से रन बनाने होंगे नहीं तो यह मुकाबला हारने के साथ ही इंग्लैंड तीन मैचों की वनडे सीरीज में 30 से हाथ धो बैठेगी.