today khabar 25

SA vs NZ ODI MATCH IN PAKISTAN : क्यों दिन में हो रहा दक्षिण अफ्रीका-न्यूजीलैंड ODI? क्या है मामला

South Africa vs New Zealand: चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान में त्रिकोणीय सीरीज खेली जा रही है। मेजबान टीम के अलावा इसमें दो अन्य टीमें दक्षिण अफ्रीमा और न्यूजीलैंड से है। कीवी टीम ने अपने पिछले मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए दौरे का आगाज धांसू अंदाज में किया था। इस बार उनका मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से है।

दक्षिण अफ्रीकी टीम अपना पहला मुकाबला आज ही खेल रही है। न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ मैच होने से फैन्स का उत्साह भी चरम पर होता है। हालांकि पहला मैच हारने से पाकिस्तानी टीम की परेशानी अब बढ़ने वाली है। अगला मैच हारते ही पाक टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पिछला मैच लाहौर के इसी गद्दाफी स्टेडियम में लाइट्स में खेला गया था। डे-नाईट का यह मुकाबला कीवी टीम ने जीता था लेकिन इस दौरान एक अप्रिय घटना भी देखने को मिली थी। कीवी टीम के धाकड़ खिलाड़ी को चोट लगी थी। रचिन रविन्द्र को सीमा रेखा पर गेंद लपकने के दौरान लगी थी और वह खून से लथपथ स्थिति में बाहर ले जाए गए थे। इस बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में रविन्द्र को टीम में शामिल नहीं किया गया। उनको प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गयI

Exit mobile version