टीम इंडिया ने इंग्लैंड के एक ही बल्लेबाज को लेकर दो बार गलती कर दी. इसका फायदा उठाते हुए रूट ने अपने वनडे करियर की 40वीं फिफ्टी ठोक दी. इसके चलते टीम इंडिया को कटक में 53 रनों का नुकसान झेलना पड़ा.

आउट हो जाते रूट, भारत ने नहीं लिया रिव्यू
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट आउट होते-होते बच गए. इंग्लैंड की पारी का 25वां ओवर अक्षर पटेल ने डाला. लेकिन इस गेंद पर भारतीय खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की. हालांकि अंपायर ने इसमें इंटरेस्ट नहीं दिखाया. इस अपील के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने डीआरएस भी नहीं लिया. बाद में दिखाया गया कि अगर भारतीय टीम रिव्यू लेती तो रूट पवेलियन लौट जाते क्योंकि गेंद स्टंप को हिट कर रही थी. उस समय रूट 16 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे.

फिर रिव्यू लेने के बाद भी बच गए रूट
लेकिन इसके बाद जब 33वें ओवर में भारतीय टीम ने डीआरएस लिया तब भी रूट को कोई नुकसान नहीं हुआ. इंग्लैंड की पारी का 33वां ओवर डेब्यूटेंट वरुण चक्रवर्ती ने डाला. ओवर की पहली ही गेंद पर रूट ने स्वीप शॉट खेलना चाहा लेकिन वो इसमें कामयाब नहीं हो पाए. इसके बाद टीम इंडिया ने LBW के लिए अपील की. लेकिन अंपायर का साथ नहीं मिला. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने डीआरएस की मांग कर दी. हालांकि टीम इंडिया को दोहरा झटका अलगा. दरअसल गेंद का संपर्क रूट के ग्लव्स से हुआ था और टीम इंडिया ने अपना रिव्यू गंवा दिया. इस समय रूट 36 रनों पर थे.

रूट ने ठोकी 40वीं वनडे फिफ्टी
टीम इंडिया की डबल मिस्टेक का रूट ने शानदार फायदा उठाया और मुकाबले में अपनी फिफ्टी पूरी की. 39वां ओवर कर रहे हार्दिक पंड्या की पहली ही गेंद पर सिंगल लेकर रूट ने 60 गेंदों में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली. रूट का ये वनडे में 40वां अर्धशतक है. हालांकि रूट 69 रन पर रवींद्र जडेजा की गेंद पर विराट कोहली को कैच थमाकर पैवेलियन लौट गए लेकिन तब तक वो अपने स्कोर में 53 रन जोड़ चुके थे, जो टीम इंडिया को भारी पड़ सकते हैं.